28 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हुआ। 31 जुलाई को भारत ने 2 गोल्ड मेडल जीते। बड़ी ही दिलचस्प बात है कि भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जो 3 गोल्ड मेडल जीते हैं वे तीनों ही एक खेल मे जीते गए हैं। भारत ने वेटलिफ्टिंग के अलग अलग वर्गों में 3 गोल्ड मेंडल जीते हैं जिसकी शुरूआत मीराबाई चानू ने 30 जुलाई को 49 किलोग्राम वर्ग केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर की थी। इसके बाद तीसरे दिन वेटलिफ्टिंग में भारत ने दो और गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
जेरेमी लालरिनुंगा ने जिताया कॉमनवेल्थ 2022 में पुरषों को पहला गोल्ड –
वेटलिफ्टिंग की 67 किलो भार स्पर्धा में जेरेमी लालरिनुंगा ने 300 किलो वजन उठाकर देश को उसका दूसरा गोल्ड मेडल जिताया। जेरेमी का ये गोल्ड कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से किसी पुरूष ऐथेलीट द्वारा जीता गया पहला गोल्ड था।
अचिंता शेउली ने दिलाया भारत को तीसरा गोल्ड –
जेरेमी लालरिनुंगा के गोल्ड जीतने को बाद भारत की ओर से 73 किलोग्राम भार स्पर्धा में अचिंता शेउली ने 313 किलोग्राम वजन उठाकर भारत को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का तीसरा गोल्ड मेडल जिताया।