नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण आयोग (CCPA) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर घटिया प्रेशर कुकर भेजने के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। CCPA ने गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले प्रेशर कुकर बेचने के लिए Amazon पर यह जुर्माना लगाया है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक CCPA ने Amazon को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेचे गए खराब गुणवत्ता वाले 2,265 प्रेशर कुकरों के उपभोक्ताओं को सूचित करने, उत्पादों को वापस मंगाने और उपभोक्ताओं का पैसा लौटाने का भी निर्देश दिया। CCPA के आदेश के मुताबिक गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCO) और उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करते हुए प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति देने के लिए Amazon को एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।
गौरतलब है कि उपभोक्ता संरक्षण आयोग के संज्ञान में आया है कि QCA की अधिसूचना के बाद 2,265 ऐसे प्रेशर कुकर बेचे गए, जो अनिवार्य मानकों को पूरा नहीं करते थे। अमेजन ने इन प्रेशर कुकर की बिक्री से कुल 6,14,825.41 करोड़ रुपये कमाए हैं।