भोपाल: मध्य प्रदेश की बेटी और प्रसिद्ध पर्वतारोही भावना डेहरिया (Bhavna Dehria) इस बार स्वतंत्रता दिवस पर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (Mount Elbrus) पर चढ़ कर फतह करेंगी और वहां तिरंगा फहराएंगी. भावना सोमवार को भोपाल से अपने सफर पर निकल चुकी हैं.
छिंदवाड़ा जिले के तामिया निवासी पर्वतारोही भावना डेहरिया (Mountaineer Bhavna Dehria) ने इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाने के लिए एक और चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा तरीका चुना है. भावना इस बार यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी.
भावना का माउंट एल्ब्रस का अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा और 11 अगस्त को अपने आधार बेस में पहुंचेंगी. भावना 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रस पहुंचेंगी और वहां तिरंगा फहराएंगी. उनकी एक 15 महीने की बेटी है. भावना के अनुसार माउंट एल्ब्रस का यह अभियान उनके लिए खास है क्योंकि इसे वह देश के स्वतंत्रता दिवस पर पूरा करेंगी. बेटी के जन्म के बाद भावना का यह पहला पर्वतारोहण अभियान है.
ये भी पढ़ें – Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर FBI का छापा, कहा- 2024 का चुनाव लड़ने से रोक रहे