फिरोजाबाद। गुरुवार की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये सैफई भेजा गया है। घटना थाना नगला खंगर की है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की देर रात उस समय चीख पुकार मच गई, जब एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई पलट गई। हादसे को देखकर एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे वाहन स्वामियों ने राहत बचाव कार्य करते हुए पुलिस को सूचित किया। इधर सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम व थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालकर घायलों को उपचार के लिये एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाने के साथ ही बाकी सवारियों को गंतव्य के लिये रवाना किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि एक डबल डेकर बस जो दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। वह लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नगला खंगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से पलट गई। बस में 36 यात्री सवार थे, जिनमें 18 यात्री घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है, बाकी सामान्य घायल थे। घायलों को उपचार के लिए सैफई भेजा गया है।