जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक तरफ पूरा देश तिरंगे के घर मे रंगा हुआ तो वहीं कठुआ जिले के हरिया चक इलाके में आजादी दिवस पर एक शख्स की तिरंगा झंडा लगाते समय मौत हो गई। दरअसल शख्स तिरंगा लगा रहा था दौरान व्यक्ति बिजली के करंट की चपेट में आ जाता है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। जानकारी के मुताबित शख्स पैसे से स्वास्थ्यकर्मी था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कठुआ के हरिया चक इलाके में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का सहायक फार्मा पवन कुमार पुत्र गिरधारी लाल छत पर ध्वज लगाने लगाया था। इसी बीच झंडे को एक लोहे की पाइप में बांधने के दौरान वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस जांच कर रही है। व्यक्ति की उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है।
ये भी पढ़े-तिरंगा साड़ी में नजर आईं डांसिंग क्वीन सपना चौधरी, बोलीं- मोहब्बत मजहब से नहीं मुल्क से है