यूपी के हमीरपुर में प्रेमी के सामने प्रेमिका को निर्वस्त्र करके पिटने का मामला अभी थमा नहीं था कि अब सिटी फॉरेस्ट में युवती से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार प्रेमी-प्रमिका नहीं बल्कि दरिदों ने पति-पत्नी को निशाना बनाया और इस कपल के साथ बदसलूकी की है।
दरअसल पीड़ित महिला अपने पति के साथ घूमने गई थी। इस दौरान बदमाशों ने महिला की साड़ी उतारने की कोशिश की। जिसपर पीड़ित महिला और उसके पति ने किया उनका विरोध किया। ये मामला हमीरपुर सदर कोतवाली के सिटी फॉरेस्ट का है।

बता दें कि इसी सिटी फॉरेस्ट के जंगल में 16 अगस्त को लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा गया था। ताजा मामला भी हमीरपुर के सिटी फॉरेस्ट के जंगल का है। जहां घूमने गए पति-पत्नी को दरिंदों ने लूटपाट करने के इरादे से निशाना बनाया। आधा दर्जन लोग पति को छड़ी से मारते-पीटते हैं। जब पत्नी इसका विरोध करती है तो उसके साथ भी साड़ी खींच कर बदसलूकी की जाती है और पुलिस की धमकी दी जाती है।

इससे पहले 16 अगस्त को हमीरपुर जिले के सिटी फॉरेस्ट के पास जंगल में एक युवती के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 6 आरोपियों ने लड़की और उसके प्रेमी के साथ मारपीट की थी। इन छह युवकों ने लड़की को निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया। ये आरोपी लड़की को न केवल मार रहे थे बल्कि निर्वस्त्र कर उसकी इज्जत से खेल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े-इलाके में चोरों की चहलकदमी, चोर समझ कर युवक को दी तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर की पिटाई