जनपद अमरोहा मे एक महिला कांस्टेबल वर्षा राठी को ऑन ड्यूटी वीडियो रील्स बनाने का बुखार चढ़ा है कांस्टेबल वर्षा राठी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल वर्षा राठी जनपद अमरोहा के नगर कोतवाली में तैनात है. वर्षा राठी काफी समय से ऑन ड्यूटी इंस्टाग्राम रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी। कांस्टेबल वर्षा राठी पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने ऐसा खुमार चढ़ा कि वे वर्दी की मर्यादा ही भूल गई, सिपाही वर्षा राठी अक्सर वर्दी पहने हुए रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी। वर्षा राठी कभी मां के ऊपर कभी जिदंगी के पर और बॉलीवुड सॉग्श पर भी रील्स बनाती दिखाई पड़ती है वर्षा राठी की वीडियो इस तरह वायरल होते देख लोग उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठा रहे है।ये सब होता देख महिला कांस्टेबल वर्षा राठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी वायरल वीडियोस को डिलिट कर दी है।
आपको बतादे कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला कांस्टेबल वसुधा मिश्रा को ऑन ड्यूटी वीडियो रील्स बनाना महंगा पड़ गया था वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो बात एसपी तक भी पहुंची जिसके बाद महिला सिपाही के साथ दो अन्य सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था और तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए गए थे।