कल भारत और पाकिस्तान में काटें की टक्कर देखने को मिली। लेकिन इस मैच में भारत 20 ओवर में 181 रन ही बना पाया। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत और पाकिस्तान के मैच में हार के बाद यूपी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नारेबाजी होने पर एलबीएस और बिड़ला हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए।
दोनों तरफ से हुआ पथराव
मिली जानकारी के अनुसार बिड़ला सी हॉस्टल में रहने वाले बीपीएड के छात्रों ने एलबीएस हॉस्टल में घुसकर लड़कों को पीट दिया। इस हमले में चार छात्र घायल हो गए। जिसके बाद चार छात्रों को BHU ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद छात्र भड़क गए और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया।

दुसरी तरफ छात्रों के घायल होने के बाद एलबीएस हॉस्टल के छात्र बिड़ला चौराहे धरने पर बैठ गए। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। मामले की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जिसके बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह लंका और भेलूपुर पुलिस ने छात्रों को समझाकर शांत करवाया।
एक की हालत गंभीर
आधी रात को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जमकर बवाल हुआ। सैकड़ों छात्रों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। घायल हुए चार छात्रों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि रात में भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होते ही बवाल शुरू हो गया था। लाल बहादुर शास्त्री व बिरला छात्रावास के छात्र अपने-अपने कमरों से हंगामा करते हुए बाहर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव और मारपीट हुई। हालांकि बिड़ला छात्रावास में रहने वाले बीपीईडी कोर्स और एलबीएस के छात्रों के बीच मारपीट क्यों हुई। कारण अभी स्पष्ट नहीं है।







