नई दिल्ली: हाल ही में साउथ सुपर स्टार धनुष (Dhanush) की आने वाली फिल्म नेने वस्थुन्ना (Nene Vasthunna) का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में धनुष अलग अंदाज में नज़र आये हैं।
पहली बार धनुष के साथ एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) अभिनय करती नज़र आई हैं। धनुष की इस नई फिल्म का टीजर लोगों को पसंद आ रहा है।
नेने वस्थुन्ना के टीजर की शुरुआत धनुष के राउडी किरदार के साथ होती है, जो जंगल में हाथ में बाण और धनुष लिए भटकता है और शिकार के लिए चाकू को खतरनाक तरीके से निकालता है और धीरे-धीरे अपने लक्ष्य के पास आता है।
इसके अलावा टीजर में काफी कुछ फ्लैशबैक में दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन सेल्वाराघवन ने किया है। फिल्म के टीजर में धनुष दोहरी भूमिका में नज़र आ रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 29 सितंबर को रिलीज की जाएगी !