प्रतापगढ़। प्रदेश में बेखौफ दबंगों ने तहलका मचा रखा है। ना उन्हें शासन का डर है और ना ही प्रशासन का। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है। जहां एक बार फिर दबंगों का आतंक देखने को मिला। दरअसल बदमाशों ने पहले सिपाही की पिटाई की फिर ट्रैक्टर से रौदने का प्रयास किया। गनीमत रही कि सिपाही की जान बच गई।
सिपाही की वर्दी फाड़ी
जानकारी के मुताबिक देर रात चेहल्लुम के जुलूस से लौटते चौराहे पर डीजे खड़ा कर देने से जाम लग गया था। इस बीच सिपाही जाम हटाने पहुंचा तो दबंगों ने उनपर हमला बोल दिया और उनकी वर्दी फाड़ी दी। इस घटना के बाद चौराहे पर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
जिसके बाद पुलिस घायल सिपाही को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर पहुंची और उसे भर्ती कराया। वहीं सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। पुलिस ने 3 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और बड़ी घटना होने से टल गई। फिलहाल सिपाही ठीक है। यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौराहे का है।
आगरा के फतेहपुर सीकरी का मामला
पिछले कुछ दिनों पहले आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में हाईवे पर गांव गिलोह के पास से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां वाहन चेकिंग के दौरान चीता मोबाइल टीम के सिपाहियों ने पत्थर लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो खननकर्ताओं ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे सिपाही घायल हो गया। वहीं सिपाही को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर लेकर खननकर्ता भाग निकले। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है।