आपने बिजली के पोल तो बहुत से देखें होंगे। लेकिन राजस्थान के चूरू जिले की तारानगर तहसील में बिजली का एक खंभा सुर्खियों में है। यह एक अबूझ पहली बना हुआ है। जो भी इसे पोल को देखता है अचरज में पड़ जाता है। बात ये है कि इस पोल को जिस दिशा से भी देखते है यह उसी तरफ़ झुका हुआ नज़र आता है। उससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि जब इसको पास जाकर देखा जाता है तो ये पोल सीधा नजर आता है। आखिर क्या है इस पोल का सच?
ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि चूरू की तारानगर तहसील से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कालवास के गांव डाबड़ी के खेत में बिजली का ये खंभा लगा हुआ है। पास जाने पर एकदम सीधा दिखता है तो वहीं ये उसी दिशा में झुक जाता है जिस दिशा से इसे देखा जाता है। जो भी यहां से गुजरता है रास्ते में इसे देखने के लिए जरूर रुकता है। लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बने इस पोल को कोई रहस्य समझता है तो कोई चमत्कार। माजरा यहां तक पहुंच गया है कि यह पोल पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग इस पोल के बारे में अजीबो गरीब बातें करते हैं। किसी का कहना है कि यहां बिजली कर्मचारी की मौत हो गई थी इसलिए ऐसा दिखता है। लेकिन इस तरह की कहानियों ने इस पोल को काफी मशहूर कर दिया है।
अबूझ पहेली का रहस्य

वहीं स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि इस पोल देखने आस-पास के लोग ही नहीं बल्कि यूपी, दिल्ली, बिहार और दूर दराज से लोग आते हैं। बरसों पहले लगा यह पोल अब तक गांव वालों के लिए भी अबूझ पहेली है। जिसे वो भी सुलझा नहीं पाए है। लोग इसे देखने के लिए उत्सुक रहते हैं आखिर ऐसा कैसे संभव है।मिली जानकारी के अनुसार ये पोल खास इंजीनियरिंग से बना है। यह सामने से देखने पर आपकी तरफ झुका दिखता है। लेकिन असल में इसका झुकाव हल्का सा सड़क की तरफ है। आंखों के भ्रम के कारण ही यह पोल लोगों को उनकी तरफ झुका हुआ दिखता है।