सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने वाली है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान मां दुर्गा पृथ्वी पर रहकर अपने भक्तों को हर कष्ट हर कर अपनी कृपा बरसाती है। कई घरों में नौ दिन लगातार दीया जलाने का भी ट्रेडिशन होता है. ऐसे में घर का डेकोरेशन तो यूनिक और आकर्षक होना ही चाहिए. मां दुर्गा के आगमन से पहले घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इस नवरात्रि पर घर को थीम बेस्ड डेकोरेट किया जा सकता है. थीम के अनुसार मां दुर्गा के वस्त्र भी डिजाइन कराए जा सकते हैं. चलिए जानते हैं इस नवरात्रि में कैसा होना चाहिए पूजा घर का डेकोरेशन.
घर का कोना-कोना कर लें साफ
नवरात्र शुरू होने से पहले घर के एक-एक कोने की ठीक ढंग से सफाई जरूर कर लें। माना जाता है कि जो घर में कूड़ा, मकड़ी का जाला आदि गंदगी फैली होती है वहीं पर मां दुर्गा वास नहीं करती हैं। इसलिए पूरे घर को साफ कर लें।
पूरे घर में छिड़के गंगाजल
नवरात्र शुरू होने से पहले पूरे घर को पवित्र जरूर कर लें। इसके लिए फूल या फिर आम के पत्ते की मदद से पूरे घर में गंगाजल जरूर छिड़क दें।
मुख्य द्वार में बनाएं स्वास्तिक चिन्ह
स्वस्तिक चिन्ह को काफी शुभ माना जाता है। इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले या फिर नवरात्र के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद मुख्य द्वार में स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
इस तरह की चीजें दें हटा
नवरात्र के दौरान तन मन से शुद्ध होकर मां दुर्गा और उनके रूपों की आराधना की जाती है। इसलिए तामसिक भोजन यानी लहसुन, प्याज के साथ-साथ मांसाहारी चीजें हटा दें। इसके साथ ही शराब आदि भी हटाकर सात्विक भोजन करें।
फूलों की माला और लटकाने वाले दियों से सजावट
इन दिनों मार्केट में कई तरह के सजावटी सामान उपलब्ध हैं. इस बार नवरात्रि में घर को डेकोरेट करने के लिए फूलों की माला और लटकाने वाले दियों का प्रयोग किया जा सकता है. असली फूलों की माला नौ दिन में मुरझा सकती है इसलिए आर्टिफिशियल माला ली जा सकती है. कई रंगों की माला से घर की हर दीवार को डेकोरेट किया जा सकता है साथ ही लटकाने वाले दिए घर को यूनिक लुक दे सकते हैं.
मिर्ची लाइट से बढ़ाएं रौनक
घर और पूजा घर की रौनक को बढ़ाने के लिए लाइटिंग्स का प्रयोग कर सकते हैं. इन दिनों रंगीन लाइट्स की बजाय व्हाइट या वार्म व्हाइट रंग की मिर्ची लाइटिंग का चुनाव करें. इससे कमरे में बेहतर रोशनी होगी साथ ही छोटे-छोटे बल्ब मॉर्डन लुक भी देंगे. मिर्ची लाइट आसानी से मिल जाती है जिसे पर्दों के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है.
बनाएं फलों की रंगोली
नवरात्रि में घरों में रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. रंगोली से त्योहारों की रौनक भी बढ़ जाती है. घर को डेकोरेट करने के लिए फूलों की आकर्षक रंगोली बनाई जा सकती है. इसके लिए गेंदे के पीले फूल और लाल गुलाब का प्रयोग किया जा सकता है. रंगोली पूजा घर के साथ-साथ घर के मुख्य द्वार और किचन में भी बना सकते हैं. रंगोली को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रंग-बिरंगे दियों का चुनाव किया जा सकता है.