जानी मानी फिल्म और निर्मता एकता कपूर और उनकी मां शोभा के खिलाफ बिहार के बेगूसराय जिला कोर्ट ने अरेस्ट वारंत जारी किया हैं. दरअसल, एकता कपूर की वेब सीरीज xxx सीजन 2 को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. जो दो साल पहले रिलीज हुई थी। इस सीरीज में आपत्तिजनगक सीन्स को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। अब सैनिको ने इस मामले में एकता और शोभा कपूर के खिलाफ न्यायलय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
आपको याद दिला दें कि पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने 2020 में आरोप लगाया था की सीरीजस ‘XXX’ (सीजन-2) में एक सैनिक की पत्नि से संबंधित कई आपत्तिजनक दृशय दिखाए गए. शंभू कुमार के वकील हृषिकेश पाठक ने कहा, “सीरीज एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित की गई थी. शोभा कपूर भी बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हैं.”

पाठक ने कहा, “अदालत ने उन्हें (कपूर) समन जारी किया था और उन्हें मामले के संबंध में पेश होने के लिए कहा था. उन्होंने (कपूर) अदालत को सूचित किया कि आपत्ति के बाद सीरीज के कुछ दृश्यों को हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है.”

पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने अपने परिवाद पत्र में एकता कपूर के ऊपर वेब सीरीज के जरिए सैनिकों की पत्नियों की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया था। वेब सीरीज में दिखाया गया था कि जब सैनिक देश की सेवा के लिए अपने घर परिवार को छोड़कर बॉडर पर तैनात रहते है, तो उनकी पत्नियां अन्य मर्दों के साथ नाजायज संबंध बनाती हैं। शंभू कुमार की याचिका के आधार पर फरवरी 2021 में एकता कपूर और उनकी मां को कोर्ट की तरफ से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। हालांकी इस केस के बाद वेब सीरीज में से उस कंटेंट को हटा दिया गया लेकिन फिर भी एकता कपूर की मुश्किलें कम नहीं हुई है, अब कोर्ट की तरफ से उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.