New Delhi: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लगातार चौथी बार नीतिगत ब्याज दर में इजाफा किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है, जो तीन साल में सबसे ज्यादा है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है। गवर्नर दास ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि महंगाई पर नियंत्रण पाने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए एमपीसी ने बहुत से रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है।
इससे पहले रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए मई में 0.40 फीसदी, जून में 0.50 फीसदी और अगस्त में 0.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया था। इस तरह चालू वित्त वर्ष में आरबीआई ने रेपो दर में मई से लेकर अबतक 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है़, जो बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है।