कांग्रेस अध्यक्ष पद से पहले राजस्थान में हुए सियासी हंगामे के बाद कांग्रेस एक बार फिर से बीजेपी पर तंज कसती नजर आई। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की और से सनातन धर्म के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए बीजेपी पर वार किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी को और शक्ति मिली तो देश में सनातन धर्म की सत्ता आएगी।
आपको बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने सनातन धर्म का सहारा लेकर बीजेपी पर वार किया हो। दरअसल कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो अपलोड करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षस हुए है, वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे’। विधायक ने ट्वीट में कांग्रेस सहित भाजपा को टैग किया। दरअसल उस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी भगवान शिव की पूजा कर रहे थे।
इस ट्वीट के बाद सियासत और गरमा गई। फिर इसके बाद काग्रेंस विधायक सिंघार धार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश में जिस प्रकार से महंगाई बढ़ी है तो मंहगाई का राक्षस कौन है? ये मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं। मैं बीजेपी से ये जानना चाहता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने कई संस्थान खड़े किए थे। बीएसएनएल है, एयरपोर्ट है, इनको बेचने के पीछे का राक्षस कौन है ? आज देश का युवा बेरोजगार हैं उनकों नौकरी नहीं मिल रही। इसके पीछे का कौन सा राक्षस है?