बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में टक्कर का माहौल तो काफी समय से बना हुआ हैं. बॉलीवुड पर तो आजकल बॉयकॉट ट्रेंड का असर दिख रहा हैं. वही साउथ सिनेमा दिन पे दिन चमक रहा हैं। फिल्म पुष्पा की सक्सेस से तो हम सब वाकिफ ही हैं। इस फिल्म ने साउथ सिनेमा को नयी बुलंदियों पर पंहुचा दिया हैं और साथ ही इस फिल्म ने एक्टर अल्लू अर्जुन को तो सुपरस्टार ही बना दिया हैं। फिल्म पुष्पा की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन इंडिया स्टार बन गए हैं.
सलमान भी साउथ से से जुड़ने जा रहे हैं।
इसी के चलते सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 16 का आगाज हो चुका है, और वहीं दूसरी ओर चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ सलमान खान की साउथ फिल्म गॉड फादर का ट्रेलर भी सामने आ चुका है. अब भले ही फिल्म में उनका कैमियो ही हो, लेकिन फैंस इसी बात से बेहद खुश और एक्साइटेड हैं कि सलमान भी साउथ से से जुड़ने जा रहे हैं।
5 अक्टूबर को देश भर में रिलीज होगी
ये फिल्म दशहरा के दिन यानी 5 अक्टूबर को देश भर में रिलीज होगी. जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ ,तो ये छा गया और ट्रेलर को मिलते जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए सलमान भी शायद साउथ फिल्मो की तरफ रुख करने का मन बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड सिनेमा की ओर रुख करने वाले कई एक्टर्स को ताना भी देते दिख रहे हैं.
सलमान खान बॉलीवुड छोड़ रहे हैं
चिरंजीवी और सलमान की ये तेलुगू फिल्म गॉडफादर हिंदी में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में भाईजान एक गुर्गे का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में नयनतारा और सत्य देव भी अहम कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मोहन राजा ने . पहले तो आपको ये बता दे कि ना तो सलमान खान बॉलीवुड छोड़ रहे हैं और ना ही साउथ में बसने की प्लानिंग कर रहे हैं. हां, लेकिन साउथ इंडस्ट्री से मिलने वाले प्यार से भाईजान जरूर खुश हो गए हैं.
मैं साउथ जाना चाहता हूं
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भाईजान ने कहा- देखिए, लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं साउथ जाना चाहता हूं. अगर हम सब साथ काम करना शुरू कर देंगे, तो सोचिए कितने ज्यादा नंबर में लोग हमारे पास आएंगे. सब के पास थियेटर्स हैं.लोग नॉर्थ में भी देखेंगे, साउथ में भी देखेंगे. फैंस जाएंगे मुझे देखेंगे. मेरे सारे फैंस चिरंजीवी के फैंस बन जाएंगे. इनके फैंस मेरे बन जाएंगे. इससे सब आगे बढ़ेंगे, और सिर्फ आगे ही बढ़ेंगे.
साथ मिलकर काम करना होगा
ये नंबर्स बहुत बड़े हो जाएंगे. फिर हम 300-400 करोड़ की जगह 3000-4000 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेंगे. साथ ही सलमान खान ने ये भी कहा कि नॉर्थ बेल्ट में लोग साउथ कलाकारों को इतना एक्सेप्ट कर रहे हैं, जितना बॉलीवुड के कलाकारों को भी नहीं कर रहे हैं. वे लोग साउथ के एक्टर्स को पसंद करते हैं. तो हमें इस बैरियर को तोड़ना ही होगा और साथ मिलकर काम करना होगा. तो आपको क्या लगता हैं दोस्तों भाईजान बॉयकॉट ट्रेंड से डर गए या साउथ को सच में पसंद करने लगे हैं।