Bigg Boss16 में साजिद खान की एंट्री पर एक के बाद एक बवाल हो रहे हैं. साजिद की एंट्री पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं. वो लोग बिग बॉस के साथ साथ चैनल की भी आलोचना हो रही है. हाल ही में “दीया और बाती हम” की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान के बारे में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस एक्ट्रेस ने साजिद खान पर हैरेस करने का आरोप लगाया है. इनसे पहले भी अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस उर्फी जावेद ने भी साजिद खान को बिग बॉस में लाए जाने का विरोध किया है.उर्फी जावेद ने इंस्टा पोस्ट लिख कलर्स चैनल, बिग बॉस के मेकर्स को लताड़ लगाई है.उर्फी जावेद रियलिटी शो में साजिद खान को लाया जाना शर्मनाक मानती हैं.
मैं तुम्हारी Body देखना चाहता हूँ
ऐक्ट्रस कनिष्का ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें कहा “मैंने तुम्हारा फिगर देखा है. हाइट-बॉडी बेहद अच्छी है. और आप Lead मटैरियल हो, और अब T-shirt ऊपर करके मुझे अपनी कमर दिखाओ. मैं तुम्हारी Body देखना चाहता हूँ” , मैं डर गई . मैं ये सोच भी नहीं सकती थी कि एक फिल्म में आने के लिए मुझे क्या क्या करना होगा? भई मैंने इतनी पढ़ाई की है, तो मैं अपनी पढ़ाई के जरिये कुछ भी अच्छा काम कर सकती हूँ . मुझे बड़ा Star बनने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं थी.

मुझे भारत के कानून पर बिलकुल भी यकीन नहीं है
जब दूसरी बार, मुझे उम्मीद थी कि अब कोई अच्छा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मिलेगा. लेकिन बॉलीवुड में मुझे ऐसा कोई नहीं था. जिसने ऐसी डिमांड ना की हो. लीड एक्ट्रेस को रातोंरात प्रोड्यूसर या डायरेक्टर्स की गर्लफ्रेंड के साथ रिप्लेस कर दते थे था.. इन चीजों को मैंने 15 साल तक झेला है.आगे एक्ट्रेस ने कहा- बिग बॉस में आने का मौका मिलेगा, तब भी मैं इंडिया वापस नहीं आउंगी.मैंने इतने बड़े लोगों का नाम लिया है. बात ये हैं कि मुझे भारत के कानून पर बिलकुल भी यकीन नहीं है.

मौत को देखती हूँ तो मुझे बहुत डर लगता है
बिग बॉस शो ने साजिद को सिलेक्ट किया है, उसकी वेल्यू ही क्या है? मुझे इस शो में पहले ही कोई इंटरेस्ट नहीं था.लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि बिग बॉस को पूरी दुनिया देखती है तो कम से कम डिजर्विंग लोगों को तो सिलेक्ट करो.मैं और सेलिब्रिटीज का नाम नहीं ले सकती हूँ क्योंकि वो लोग यहां कभी भी आ सकते हैं. मैं जब सुशांत सिंह राजपूत, सिद्धू मूसेवाला या सोनाली फोगाट की मौत को देखती हूँ तो मुझे बहुत डर लगता है कि अगर मैंने इंडस्ट्री के दिग्गजों के नाम लिए तो पता नहीं ये लोग अब मेरे साथ क्या करेंगे.