नई दिल्ली: इंटरनेट पर मशहूर हो चुकी टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद के जन्मदिन पर आज आपको दिखाएंगे उनके अतरंगी स्टाइल।
लखनऊ में जन्मी उर्फी जावेद ने सिटी मोंटेसरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा ली। इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रैजुएशन किया। अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए आगे उन्होंने फैशन डिजाइनर के सहायक के रूप में दिल्ली में काम किया और फिर मुंबई चली आईं।
साल 2016 में उर्फी सोनी टीवी (Sony TV) के शो बड़े भय्या की दुल्हनिया में अवनी पंत के किरदार में नज़र आई थीं। उसी साल उन्होंने स्टार प्लस (Star Plus) के चंद्र नंदिनी सीरियल में छाया के रोल में देखी गई थी। इसके बाद साल 2017 में, उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक मेरी दुर्गा में आरती की भूमिका निभाई। उर्फी कलर्स टीवी (Colors TV) के सीरियल बेपनाह में बेला का किरदार निभाते हुए भी नज़र आ चुकी हैं।
कातिल अदाओं से मारते हुए उर्फी
हाथों से बॉडी को छिपाते हुए उर्फी
पेपर से बॉडी को कवर करती उर्फी
नीले रंग से सजी उर्फी
यूनिक ड्रेस में उर्फी
समुद्र किनारे अटखेलियां करती उर्फी
पोज देती उर्फी