टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वैशाली ने शनिवार रात साईं बाग कॉलोनी में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहां से पुलिस ने डायरी में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें वैशाली ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
वैशाली टक्कर की मां का पहला रिएक्शन
जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद उससे पूछताछ भी हो चुकी थी। और अब पड़ोसी बिजनसमैन राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल की गिरफ्तारी के बाद वैशाली टक्कर की मां का पहला रिएक्शन सामने आया है।वैशाली की मां ने कहा कि राहुल और वैशाली के बीच विवाद का कारण क्या था, इसका पता नहीं था। उसने हमें कुछ भी नहीं बताया था।
हमने राहुल को समझाने की कोशिश की थी
जब राहुल के बारे में पता लगा तो उसके घर जाकर और उन्हें यहां बुलाकर बात भी की थी। कल जब वैशाली ने ये कदम उठाया, तो उसके पहले तक वो ठीक थी। रात 11:30 बजे तक मुझसे मिल कर गई थी, उसके बाद 11:30 से 12 के बीच उसने आत्महत्या कर ली। वैशाली की मां ने कहा कि हमने राहुल को समझाने की कोशिश की थी। उन्होंने राहुल को डांटा भी था।
राहुल को सजा मिलनी चाहिए
उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वह सबको पता है। सबने न्यूज देखी। मेरी बेटी ने राहुल नाम के शख्स का नाम सुसाइड नोट में लिखा है। राहुल को सजा मिलनी चाहिए। तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।