नई दिल्ली: Bollywood में अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते सुर्खियों में छाई रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी की गई एक अनाउंसमेंट के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं।
हाल ही में कंगना रनौत ने अनाउंसमेंट की है कि वह जल्द ही एक नई बायोपिक करने जा रही हैं। इस बायोपिक में वह बंगाल की पॉपुलर थिएटर ऑर्टिस्ट नटी बिनोदिनी (Nutty Binodini) के किरदार में नज़र आएंगी। बता दें कि नटी बिनोदनी एक वेश्या थीं जिनका जन्म कोलकाता के एक वेश्यावृति समाज में हुआ था।
कौन थी नटी बिनोदिनी ?
Nutty Binodini ने महज 12 साल की उम्र में अभिनय जगत में कदम रखा था। इसके बाद 23 साल की उम्र में उन्होंने इस मंच से दूरी बना ली थी। बताया जाता है कि उनका परिवार बेहद गरीब था, जिसके चलते उनका परिवार प्रॉस्टिट्यूशन में भी शामिल था। नटी ने अपनी बॉयोग्राफी में खुद को प्रोस्टिट्यूड तक बताया है। नटी की शादी महज 5 साल की उम्र में ही हो गई थी।
बिनोदनी ने नेशनल थिएटर में द्रौपदी के छोटे से रोल से अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने बंगाल थिएटर में भी काम किया था। इतना ही नहीं बिनोदनी ने पॉपुलर अभिनेता और प्ले राइटर गिरी चंद्र घोष (Giri Chandra Ghosh) से अभिनय के गुर भी सीखे थे। इसके बाद साल 1883 में घोष के साथ मिलकर बिनोदनी ने थिएटर की शुरूआत की थी।
नटी बिनोदनी की बायोपिक को लेकर कंगना रनौत का कहना है कि “मैं प्रदीप सरकार जी की बड़ी प्रशंसक हूं और इस मौके को पाकर काफी खुश हूं। इसके साथ ही ये मेरी राइटर प्रकाश कपाड़िया जी के साथ पहली फिल्म है। मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, क्योंकि इसके जरिए मुझे कई शानदार आर्टिस्ट के साथ काम करने को मिलेगा।”