जोधपुर। शहर के मंडोर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रहने वाले व्यवसायी को एक महिला मित्र ने फोन कर अपनी परिचित महिला के घर पर बुलाया। इसके बाद उसे कमरे में धकेलकर न्यूड वीडियो बनाया। फिर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 2.50 लाख की मांग की। व्यवसायी के पहनी सोने की तीन अंगुठियां, चेन लूटने के साथ फोन के जरिए 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए।
चार घंटे तक बंधक बनाकर की मारपीट
चार घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट और फिर रुपये देने के आश्वासन पर छोडा गया। आरोप है कि उसे पिस्टल दिखाई गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हनी ट्रेप का बताया है। जिसमें जांच की आरंभ की गई है। घटना 19 अक्टूबर की है पीडित ने इस बारे में गुरुवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।मंडोर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी जान पहचान किसी एक महिला से दो महिने पहले हुई थी। उससे फोन पर बातें होती रहती थी। 19 अक्टूबर को महिला का फोन आया और उसे बालसमंद पर बुलाया।
कारण पूछने पर अपने किसी परिचित के यहां चलना बताया। इस विश्वास पर पीडित महिला के बताए एड्रेस पर पहुंच गया। जहां पहुंचने पर उसे एक कमरें में धकेल दिया गया। जहां पहले से ही दो लडकियां और दो युवक मौजूद थे। इन लोगों ने उसका न्यूड वीडियो महिला के साथ बना दिया और वायरल करने की धमकी देकर ढाई लाख रुपये मांगे।
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पहनी सोने की तीन अंगुठियां, चेन भी छीन ली साथ ही फोन पे के माध्यम से उससे 50 हजार रूपए ट्रांसफर करवाएं। पिस्टल दिखाकर रुपयों की डिमाण्ड की और नहीं दिए जाने पर वीडियो वायरल करना बताया। 20 अक्टूबर को महिला ने फिर फोन कर कहा कि दो लाख लेकर आ जाओं। इनकी धमकियों से परेशान होकर पीडित बाद में मंडोर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला हनी ट्रेप का बताते हुए इसमें अब जांच आरंभ की है।
ये भी पढ़े-Bijnor: तेज रफ्तार बस का फटा टायर, सड़क किनारे पलटी, 8 साल के मासूम की मौत, कई घायल