नई दिल्ली: जल्द ही दिवाली का पावन त्योहार आने वाला है। दिवाली का ये त्योहार इस बार कुछ खास होने वाला है क्योंकि कोरोना महामारी के बाद इस साल लोग इस दिवाली पे अपनी सारी कसर निकालते हुए इसे और धूमधाम से मनाने की प्लानिंग जो कर रहे हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Cj7ZBhqPhZo/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड में अभी से ही इस त्योहार को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने दिवाली के इस मौके पर अपनी खुशियों को दिखाना भी शुरू कर दिया है।

कैटरीना ने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनका खूबसूरत लुक देखने को मिला है। हाल ही में कैटरीना विक्की के साथ फिल्म निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) की दिवाली पार्टी में पहुंची थी, जिसमें उन्होंने लिबास पहना हुआ था।

कैटरीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “दिवाली शुरू।” बता दें कि लाल लहंगा पहनकर कैटरीना ने इस त्योहार के आने की खुशी को साफ जाहिर किया। इसी के साथ विक्की कौशल ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, #aboutlastnight.

बात अगर कैटरीना के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, वह जल्द ही फिल्म फोन भूत में अभिनय करती हुई नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म को गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने बनाया है। उनके अलावा इस फिल्म में एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) भी नज़र आएंगे। आने वाले 4 नवंबर को ये फिल्म पर्दे पर रिलीज की जाएगी।