नई दिल्ली: मामूली बात पर कुछ बदमाशों ने लोगों पर बेरहमी से कार चढ़ी दी. दरअसल यह मामला बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके का है. यहां मामूली झगड़े के बाद गली में खड़े लोगों पर हुंडई क्रेटा कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी. उन्हें रौंदता हुआ फरार हो गए. इस हमले में महिला समेत तीन लोग घायल बताए जा रहे है. आरोपी की पहचान अलीपुर निवासी नितिन मान के रूप में हुई है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है.
हालांकि पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. CCTV कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ने पहले गली में सामने एक बाइक को टक्कर मार दी. फिर बाइक सवार युवक जब इसका विरोध करता है तो आरोपित झगड़ा करने लगता है. इसके बाद आरोपी इतना गुस्सा हो जाता है कि देखता ही नहीं कि सामने कोई बच्चा है, महिला है या कोई और है. आरोपी ने कार में महिला समेत करीब चार लोगों को टक्कर मार दी.
इस घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. जिन्हे अनन-फनन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शिकायतकर्ता राजकुमार ने बताया कि वह रात में अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर मौजूद था. इस दौरान हुंडई क्रेटा कार चालक बाइक सवार से बहस करने लगा. फिर कुछ लोगों ने कार चालक को समझाने की कोशिश की कि त्योहार पर झगड़ा न करें. इस दौरान चालक ने कार भगा दी और लोगों को कुचलते हुए भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.