नई दिल्ली: साल 2008 में आई फिल्म फैशन (Fashion) तो आप लोगों को याद ही होगी। इस फिल्म ने पर्दे पर काफी अच्छा कारोबार करने के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीता था। इंडस्ट्री की सच्चाई को इस फिल्म ने बखूबी दिखाया था।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) अर्जन बाजवा (Arjan Bajwa) अरबाज खान (Arbaaz Khan) और समीर सोनी (Sameer Soni) अभिनीत फिल्म फैशन ने आज अपनी रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं।

फिल्म आज ही के दिन यानि 29 अक्टूबर 2008 को रिलीज हुई थी। फिल्म के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए फिल्म के निर्देशक-निर्माता मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने सोशल मीडिया के जरिये फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, फैशन के 14 साल पूरे। फिल्म को जो प्यार मिला उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। एक बड़ा सा धन्यवाद फिल्म की सभी स्टारकास्ट और टेक्निशयन टीम को।’
बता दें कि फिल्म फैशन की कहानी छोटे शहरों से बड़े शहरों में मॉडल बनने के सपने लिए आई लड़कियों की जिंदगी के उतार चढ़ाव पर आधारित है। मधुर भंडारकर और रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) निर्मित यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।