Morbi Bridge Collapse: गुजरात में मोरबी ब्रिज (Morbi Bridge) हादसे को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है, कांग्रेस ने हादसे को लेकर गुजरात सरकार से तीन सवाल पूछे हैं. इसके साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) का इस्तीफा भी मांगा गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने आज एक वीडियो जारी कर मोरबी पुल हादसे को लेकर गुजरात सरकार से तीन सवाल पूछे. उन्होंने पूछा हैं कि क्या इस पुल का फिटनेस सर्टिफिकेट था? क्या उसकी ऑडिट रिपोर्ट थी? क्या उसकी भार क्षमता को जांचा गया था?.
कांग्रेस ने गुजरात सरकार को किया टारगेट
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात में 100 साल से ज्यादा पुराने इस पुल के रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी ऐसी कंपनी को दी गई जो मच्छर मारने का रैकेट बनाती है, गुजरात में चुनाव है लेकिन बीजेपी जल्दबाजी में हर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने की कोशिश कर रही है. इसीलिए मोरबी हादसे के लिए बीजेपी जिम्मेदार है और हम मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं.
मल्लिकार्जुन खड़ेग ने भी की जांच की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव मदद करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से हुई त्रासदी से गहरा दुख हुआ. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि बचाव कार्य में हर संभव सहायता देने और घायलों की मदद करें. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुजरात में मोरबी ब्रिज (Morbi Bridge) हादसे के गिरने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि खबर बहुत दुखद है। मैं इस कठिन समय में सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही, मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें.
इसे भी पढ़ें – Delhi: मोरबी पुल हादसे पर Amit Shah ने जताया गहरा दुख, कहा- हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता
मोरबी हादसे से बचे परिवार ने दिया बड़ा बयान कहा- “जानबूझकर हिलाया गया पुल”