आखिर जिसके कयास लगाए जा रहे थे वो अब पूरा होता नजर आ रहा है। हम यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की राजनीति में उतरने की बात कर रहे हैं। वह जितनी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर है उतनी ही अपनी बेबाकी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हर राजनीतिक मुद्दे पर वह अपनी राय देती नजर आती हैं। जिसके चलते वह कईं बार लोगों के निशाने पर भी आ चुकी हैं।
हिमाचल चुनाव से पहले कंगना के बयान से तहलका
इन सब के बाद जब भी कंगना से राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा जाता तो वह नकार देती थीं। लेकिन अब राजनीतिक मुद्दों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली कंगना रनौत ने अपने राजनीतिक सफर के शुरुआत का ऐलान कर दिया है। दरअसल एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है वह चुनाव जरूर लड़ेंगी। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कंगना रनौत के इस बड़े बयान के बाद तहलका मचा गया है।
पार्टी टिकट देगी तो..
दरअसल उन्होंने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शिरकत की थी। जहां उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी ने चाहा तो वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा अगर जनता चाहेगी और पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वो चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि कंगना कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और अब उसने अपने प्रदेश से चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
‘वैसे तो मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं’
वहीं कार्यक्रम के दौरान कंगना ने बताया कि क्या वो राजनीति में आकर जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं। तो उन्होंने कहा कि ‘वैसे तो मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है। लेकिन हिमाचल के लोग चाहते है और बीजेपी उन्हें टिकट देती है तो मैं मंडी से चुनाव से लड़ूंगी। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन मैं चाहती हूं कि राजनीति में और भी लोगों को आगे आना चाहिए।’
‘मोदी जी महापुरुष हैं’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे सेवा करने का मौका देती है तो ये मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। पहले मेरे पिता कांग्रेस के समर्थक थे। लेकिन 2014 में मोदी जी के आने के बाद उनकी सोच बदल गई है। मेरा पूरा परिवार मोदी जी बहुत बड़ा समर्थक है।’ इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी की सराहना भी की। कहा कि वह ‘महापुरुष’ है।