Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया । जब समुली नदी में नाव पलटने से 30 लोग डूब गए है। जिसमें 5 लोगों की मौत और जबकि 5 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि 20 लोग सुरक्षित बाहर निकाल आए। सभी लोग दंगल देखने जा रहे थे। हालांकी पुलिस और गोताखोर अभी भी रेस्कयू ऑपरेशन चला रहें है। मौके पर डीएम-एसपी समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से राहत बचाव कार्य किया गया।
इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि अभी तक गांव वालों की सूचना अनुसार घटना में जो लोग नाव में सवार थे। उनमें से 20 लोग सुरक्षित निकल आये। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से 7 लोगों को नदी से निकाला, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 5 लोगो को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय होश आ गया। जबकि 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे सूरतगंज सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे बाराबंकी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्र के ककरहा स्थित सलारपुर घाट से कई लोग नाव के जरिए एक मेला देखने जा रहे थे. इस नाव में 20 लोग सवार थे. इसी दौरान सुमली नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत 3 की मौत हो गई है. मृतकों में 5 साल की प्रियंका, 8 साल का हिमांशु और 18 साल की रितु शामिल है. DM ने कहा कि मृतकों के परिवार को आपदा की घड़ी में सहायता हेतु 4 लाख रुपये की धनराशि राज्य आपदा निधि के माध्यम से प्रदान की जाएगी