दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद यूपी के आजमगढ़ से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां 22 साल की युवती का शव कुंए से बरामद किया गया है। बड़ी बात ये है कि युवती के शव को 5 टुकड़ों मे काटकर फेंका गया है। शुरूवाती जांच में रेप के बाद हत्या की आंशका जताई जा रही है।
कुएं में झांककर देखा तो…
ये मामला मामला आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमी पट्टी गांव के गौरी का पूरा का बताया जा रहा है। जहां पर सड़क किनारे एक कुआं बना हुआ है। 15 नवंबर को आसपास के लोगों को कुएं से बदबू आने लगी। उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो हैरान रह गए। दरअसल उन्हें कुंए में एक युवती शव के टुकड़े दिखाई दिए। तुंरत पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को निकलवाया।
2 दिन पुराना है शव
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि जब युवती का शव कुएं से निकाला गया तो वह पांच हिस्सों में था। दरअसल लड़की के हाथ और पैर काटकर शरीर से अलग कर दिए गए थे। जबकि सिर लापता है। जिस वजह से युवती की शिनाख्त नहीं पाई है। युवती के एक हाथ में कड़ा तो दूसरे हाथ में घड़ी है। पुलिस ने लड़की से रेप की आशंका जताई है। वहीं शव 2 दिन पहले का बताया जा रहा है।
हत्या कहीं ओर शव कहीं और
फिलहाल पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम सबूतों की तलाश के लिए बुलाया है। पुलिस के अनुसार लड़की की हत्या कहीं ओर की गई है और शव को यहां ठिकाने लगाया गया है। वहीं SP अनुराग आर्य का कहना है कि टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस आसपास के जिलों में गुमशुदा युवतियों के बारे में जांच पड़ताल करने में जुटी है। वही टुकड़ों में शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पंप लगाकर कुएं से पानी निकाल दिया गया हैं। क्योंकि कुएं का पानी संक्रमित होने का खतरा जताया जा रहा है।