आपने वो कहावत तो सुनी होगी कहते हैं लालच बुरी बला है। जो लालच के जाल में फंस जाए फिर वो उस चीज को पाने के लिए अपने सगे तक को मारने को तैयार हो जाता है, फिर चाहे वो मां हो, पिता हो या फिर कोई अन्य व्यक्ति। बता दें कि ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के बड़वानी से सामने आया है, जहां बीमा की लालच में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करवा दी। 10 लाख का बीमा क्लेम लेने के लिए बेटों ने ढाई लाख रुपये की सुपारी दे दी। पुलिस ने अब बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए शिकायत की थी कि पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हालांकि जांच में सच्चाई सामने आ गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सेंधवा में 10 नवंबर को पुराने एबी रोड पर अंबेडकर कॉलोनी में छगन पवार नामक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसको लेकर छगन के पुत्र अनिल ने मामले को दुर्घटना बताते हुए पुलिस को शिकायत भी की थी। जिसमें पिता का सड़क हादसे में निधन होना बताया था, लेकिन पुलिस द्वारा उक्त मामले में छानबीन करने पर जो तथ्य सामने आए, उससे पुलिस के भी होश उड़ गए । बता दें कि वो कोई हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी।
मामले से हुआ पर्दाफाश
जब पूरे मामले से पर्दाफाश हुआ तो पता चला की ये कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला है। जिसमें पुत्र अनिल ने 10 लाख रुपये दुर्घटना बीमा के लिए अपने ही पिता की हत्या ढाई लाख रुपये सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने वाहन चालक गोलू पिता देवेंद्र शिंदे, करण पिता मंसाराम शिंदे व बि़ट्टू सहित अनिल को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस इनमें आरोपी से गोलू घटना मे प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन, आरोपी बिड्डू उर्फ देवेंद्र से स्कूटी, आरोपी करण से ओप्पो कंपनी का मोबाइल और आरोपी अनिल से दो मोबाइल जब्त किए है। आरोपियों द्वारा शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई,लेकिन जब मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए और पूरे मामले को कबूल किया.