बागपत: पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जाकर दरिंदगी के बेखौफ होते जा रहे है. ऐसे ही उत्तर प्रदेश के बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र से छात्रा के किडनैपिंग का मामला सामने आया है, रहस्यमय तरीके से अचानक लापता हुई छात्रा भाजपा के जिला महांमत्री की नाबालिग भतीजी बताई जा रही है. दरअसल, बुधवार की सुबह बच्ची स्कूल के लिए घर से रवाना हुई थी. इसी बीच सुबह करीब 8 बजे के आसपास वह इंटर कॉलेज के पास से लापता हो गई.
छात्रा के अचानक लापता होने की जनकारी मिलते ही परिजन परेशान हो गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद किडनैपिंग की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. छात्रा की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 10 घंटे में उसे ढूंढ निकाला.
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्वालीखेड़ा गांव स्थित एक इंटर कॉलेज के पास बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. वह भाजपा जिला महामंत्री की भतीजी है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महज 10 घंटे में उसे ढूंढने में कामयाबी हासिल की. लापता छात्रा पड़ोस के गांव के एक युवक के साथ चली गई थी.
जंगल में मिला था छात्रा का बैग और यूनिफॉर्म
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लापता बच्ची को शाम करीब साढ़े छह बजे जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया. उससे पहले छात्रा का बैग भी जंगल से ही बरामद किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद गुरुवार को कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक ने बरामद पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें –