बुलंदशहर। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एक बार आक्रोशित नजर आए। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का है। जहां देश विरोधी नारों पर भड़के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर के काला आम चौराहे पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दिल्ली के पूर्व विधायक आसिफ खान और बबराला थाना नर्सेना जनपद बुलंदशहर राशिद खान के पुतलों को दहन किया।
देशद्रोही नारों से लोगों में आक्रोश
इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी को ज्ञापन देकर दिल्ली के पूर्व विधायक आसिफ खान और राशिद खान की गिरफ्तारी की मांग की। इसी बीच हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों लोगों ने दिल्ली पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां दी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए देशद्रोही नारेबाजी की गई है। जिसके चलते समस्त जनपद वासियों में भारी आक्रोश है। जिसकी हिंदू जागरण मंच पूर्ण रूप से निंदा करता है। दोनों लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है।
सब इंस्पेक्टर से मारपीट, दी भद्दी गालियां
हालांकि कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके अलावा दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज की गई है।
बता दें की शाहीनबाग में आसिफ खान एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके भाषण पर पास में खड़े एसआई ने आपत्ति जताई और बोलने से मना किया। जिसपर आसिफ खान बिफर गए और माइक से ही एसआई को लेकर अपशब्द कहे। आसिफ खान ने सब इंस्पेक्टर को गालियां दीं। साथ ही उनके समर्थकों ने इंस्पेक्टर से हाथापाई और धक्कामुक्की भी की।
ऐसे छिड़ा विवाद
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि तैयब मस्जिद इलाके के पास पेट्रोलिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर ने भीड़ को देखा। जहां कांग्रेस MCD काउंसलर उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे। जिसके बाद कांस्टेबल ने सभा के संबंध में उनसे चुनाव आयोग की अनुमति मांगी। जिससे आसिफ खान आक्रामक हो गए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की। थाना शाहीन बाग में आसिफ खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।







