रुझानों के अनुसार गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में आने वाली है। जिसे लेकर पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बड़ी बात तो ये है कि मुस्लिम समुदाय भी बीजेपी को जीत की तरफ बढ़ता देख बहेद खुश है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने का अलग तरीका निकाला है। दरअसल अहमदाबाद के मणिनगर में मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी को जीत की तरफ जाता देख 151 किलोग्राम लड्डू बनाए है।
अतीकभाई अंसारी ने ऐेसे जाहिर कि खुशी
इस बीच लड्डू बनाने वालों ने कहा कि हम सब बीजेपी की जीत की खुशी मनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह गुजरात में स्थानी शांति और सत्ता में फिर से बीजेपी की वापसी से बेहद खुश है। शख्स का नाम अतीकभाई अंसारी हैं।

अतीकभाई अंसारी ने इस खुशी में अपने परिवार के साथ मिलकर 151 किलोग्राम लड्डू बनाए हैं। वहीं अतीकभाई अंसारी का कहना है कि राज्य में एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है।
‘हमें बीजेपी पर गर्व है’
हमें बात पर गर्व है। शख्स का बताया कि रुझानों के अनुसार बीजेपी की न केवल अमहदाबाद के मणिनगर बल्कि पूरे गुजरात मे बंपर जीत होने वाली है। वहीं उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल पीएम नरेंद्र मोदी से भी आगे हैं। उनका कहना है कि भुपेंद्रभाई मोदीभाई से भी आगे निकल गए हैं। उनकी मेहनत की बदौलत ही गुजरात में शांति है। इस शांति को कायम रखने के लिए बीजेपी फिर से जीत का परचम लहराने जा रही है।