अभिनेता धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग कल भी थी और आज भी है। धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। बीते दिन में धर्मेंद्र ने अपना 87वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर हिंदी सिनेमा से जुड़े सभी सितारों से लेकर फैंस ने उन्हें बधाई दी थी। ऐसे में धर्मेंद्र ने अपने जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
समारोह आज घर पर
इसी के साथ पत्नी हेमा मालिनी ने भी ट्विटर पर धर्मेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं और साथ ही जन्मदिन की शुभकामना में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों में हेमा को धर्मेंद्र के साथ देखा जा रहा है। एक तस्वीर में हेमा धर्मेंद्र को केक खिलाती नजर आ रही हैं, तो दूसरी में हेमा फूलों का गुलदस्ता लिए खड़ी हैं। हेमा के साथ उनकी बेटी ईशा देओल और अहाना देओल भी नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा हैं-‘जन्मदिन समारोह आज – घर पर।’
मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो
गुरुवार को हेमा मालिनी ने स्पेशल नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय धरम जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनके जन्मदिन पर प्रार्थना कर रही हूं। उनके लिए हमेशा खुशियों और आनंद से भरे स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थनाएं आज और आने वाले जीवन के हर पल उनके साथ रहेंगी। मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो।’ वहीं, धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके हवन भी किया था।