Sultanpur: उत्तर प्रदेश की सड़कों से पुरानी बसों का सफाया किया जाएगा. यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह रविवार को सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लोगों की सुविधा को और बेहतर करने के लिए रोडवेज के बस स्टेशन को कंडम बसों से मुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बसों की खरीद के हिसाब से पुरानी बसों को सड़क से हटा दिया जाएगा.
इसके अलावा निलंबित परिचालकों को बहाल किया जाएगा. वहीं, बलदीराय ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का स्वागत किया. ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने बलदीराय से लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए 2 बसें लगाने का आग्रह किया. जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके.
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन जारी
परिवहन मंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख दोनों की मांग पर दो बसें दी जाएंगी. इसके साथ ही 120 सड़कों का लोकार्पण परिवहन मंत्री ने किया. दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर ने जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व प्रखंड प्रमुख शिव कुमार सिंह को केक खिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा, 2 साल में कोई नई बस नहीं खरीदी गई.
महाकुंभ के लिए रोडवेज बेड़े को मजबूत करने की प्लान
उन्होंने आगे बताया कि 300 नई बसें खरीदी गई हैं. इन नई बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड़ के कारण घना कोहरा है, इसीलिए घने कोहरे वाले कई क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसें रोकने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे हादसों पर प्रभावी रोकथाम की जा सके. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह गाइडलाइन दी गई है. ऑपरेटर के पद भरे जाएंगे. दरअसल महाकुंभ के लिए रोडवेज के बेड़े को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – इस शहर में रोजाना कोरोना के लाखों नए केस, मौत के आंकड़े क्यों छिपा रहा चीन, WHO को नहीं भेजी जा रही रिपोर्ट