Tunisha Sharma Sucide Case: सोशल मीडिया में सबको प्रेरित करने वाली 20 साल की टीवी कलाकार तुनिषा शर्मा के मामले में हर रोज नये खुलासे होते हैं। तुनिषा शर्मा टीवी शो अलीबाबा, दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग कर रहीं थी। इसी दौरान दोपहर 3 बजे तुनिषा ड्रेसिंग रूप में गई और फांसी लगा ली। जब काफी देर तक वह रूम से बाहर नहीं आई, तो वहां मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो सभी स्तब्ध रह गये। तुनिषा फांसी के फंदे से झूल रही थी। इस मामले में गिरफ्तार तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है।
सूत्रों का मुताबिक, शीजान मोहम्मद खान ने कबूल किया है कि वह और तुनिषा एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। शीजान खान ने पूछताछ में बताया कि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे और उनकी उम्र में भी बड़ा अंतर था। इसी वजह से उसने तुनिषा शर्मा से ब्रेकअप किया था। शीजान ने यह भी बताया है कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने खुद को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उस वक्त उसे बचा लिया था। उसने बताया कि इस बारे में उसने तुनिषा की मां को भी बताया था।
धर्म की वजह से तोड़ा रिलेशन
हालांकि तुनिषा शर्मा के परिवार के लोग शीजान के इस बयान पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि शीजान केस से बचने के लिए उम्र और धर्म की दुहाई दे रहा है। मां वनिता शर्मा ने कहा कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया, वह किसी और लड़की के साथ शामिल था, लेकिन उसके बावजूद वह तुनिषा के साथ था। शीजान को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उसे सजा मिलनी चाहिए। शीजान पहले उसके साथ रिश्ते में आया, शादी का वादा किया और फिर उसे धोखा दिया।
पुलिस को लव जिहाद का नहीं मिला एंगल
शीजान ने 3-4 महीने तक मेरी बेटी का इस्तेमाल किया। कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है कि आने वाले दस दिनों में जो तुनिषा 20 से 21 साल की होने वाली थी। अब वो उनके बीच नहीं है। अब पुलिस इस मामले में सह कलाकारों और सेट पर काम करने वालों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। हालांकि, पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज किया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तुनिषा को ब्लैकमेल किए जाने का भी कोई एंगल सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें – Tunisha Sharma Death: तुनिशा सुसाइड मामले में नया मोड़, को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार, लगे गंभीर आरोप, जानें पूरा सच