कमल हासन की बेटी श्रुति हासन फिल्म वाल्टेयर वीरय्या में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्री-लॉन्च कार्यक्रम को आयोजित किया गया था, जिसमें अभिनेत्री श्रुति दिखी ही नहीं थी। इस फिल्म के इवेंट में लीड एक्ट्रेस श्रुति नजर आने पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें मानसिक समस्याओं की वजह से इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया है।

नोट के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर किया
अब इन रिपोर्ट्स पर श्रुति हासन का रिएक्शन सामने आया है। श्रुति ने इस तरह के दावों की निंदा करते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही ट्विटर पर श्रुति ने बताया है कि वायरल फीवर होने की वजह से वो कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकी थी। साथ ही उन्होंने एक लंबे चौड़े नोट के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

मैं हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखती रहूंगी
श्रुति ने नोट में लिखा, ”ओके…तो बात ये है कि इस तरह की गलत सूचना और इस विषय को अत्याधिक नाटकीय अंदाज में पेश करने की वजह से ही लोग इस पर बात करने से डरते हैं। मैं हमेशा मेंटल हेल्थ पर बात करती रहूंगी। मैं हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखती रहूंगी।” आगे इस नोट में अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें वायरल फीवर हुआ था।
बता दें कि वाल्टेयर वीरय्या फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म तेलुगू और हिंदी भाषा में एक ही दिन रिलीज होगी। साथ ही श्रुति की वीरा सिम्हा रेड्डी भी उसी दिन रिलीज होगी। वाल्टेयर वीरय्या में चिरंजीवी और रवि तेजी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।