नई दिल्ली: अपने पहनावे को लेकर ख़बरों में बनी रहने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार से सुर्खियों में हैं। इस बार उर्फी ने न तो किसी ड्रेस के साथ कोई एक्सपेरिमेंट किया है और न ही सोशल मीडिया पर अपना कोई अतरंगी स्टाइल दिखाया है।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/01/bfae268e-image.png)
दरअसल उर्फी जावेद ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) की एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय पर उनकी कही गई बातों को लेकर नाराजगी जताई है। उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर LGBTQ समुदाय पर कमेंट करते हुए सद्गुरु का एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/01/6869f7e7-sadguru.jpg)
उर्फी जावेद ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के फेवर में बात की है। उन्होंने सद्गुरु के भाषण की निंदा करते हुए प्रोपेगेंडा बताया है। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, इस तरह के प्रोपेगेंडा को रोकने की जरूरत है।
आगे उन्होंने लिखा, “जो कोई भी इस पंथ नेता को फॉलो करता है, कृपया मुझे अनफ़ालो करें। उनके अनुसार LGBTQ वास्तव में एक कैम्पेन है। यह सही भी है, क्योंकि अभियान में शामिल उक्त लोग अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में खुलकर बात करने में सक्षम हैं।”
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/01/16f4acae-.jpg)
दूसरी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, “ इस तरह के प्रचार को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी को हमारे समर्थन की जरूरत है। सदियों से लोगों को अपनी सेक्सुएलिटी को छिपाने के लिए मजबूर किया गया है।”