नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने सोशल मीडिया पर एक ख़बर शेयर की है जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है। जैकलीन के सितारे भले ही इन दिनों गर्दिश में चल रहे हो लेकिन उनके लिए अब एक अच्छी ख़बर सामने आई है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Cn07_lNtXmY/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म टेल इट लाइक अ वुमन (Tell It Like a Woman )के गाने अप्लोज को ऑस्कर (Oscar 2023) में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। कोर्ट के चक्कर काट रही जैकलीन के लिए ये एक मुस्कुराने वाली ख़बर है।
बात अगर अप्लोज सॉन्ग की करे तो इस गाने को डायने वॉरेन (Diane Warren) ने गाया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस सॉन्ग का मुकाबला विश्व में अपना डंका बजा चुकी एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आर.आर.आर (RRR) के गाने नाटू-नाटू (Naatu-Naatu) से होगा।
इस खुशखबरी को जैकलीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मेरे पास शब्द नहीं है। मैं डायने वॉरेन और सोफिया कार्सन (Sofia Carson ) को बधाई देती हूं कि अप्लोज गाना ऑस्कर 2023 में नॉमिनेट हुआ है। मुझे आप लगों पर गर्व है। आप लोगों की इस खूबसूरत फिल्म के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं आर.आर.आर के नाटू-नाटू नॉमिनेशन के लिए भी बधाई देती हूं। मेरी तरफ से पूरी टीम को शुभकामनाएं।”
आपको बता दें, इसके अलावा ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर (Black Panther: Wakanda Forever) और टॉपगन मेवरिक (Top Gun: Maverick) के सॉन्ग भी Oscar 2023 में नॉमिनेट हुए हैं।