नई दिल्ली: 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेजों और संस्थानों में कई क्रायक्रमों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है। देश के लिए बलिदान देने वाले उन सभी वीर पुरुषों को याद कर इस गणतंत्र दिवस को खुशी के साथ मनाया जा रहा हैं।
74वां गणतंत्र दिवस इस बार फिल्मी जगत के लिए भी काफी खास रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की खुशी का इस समय ठिकाना नहीं है। रिपब्लिक डे के मौके पर रवीना टंडन को पद्मश्री (Padma Shri Award) से सम्मानित किया जाना है।

ये अवॉर्ड उन्हें साहित्य के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया जाएगा। देश के सर्वोच्च पुरस्कारों के लिए इस बार 106 लोगों को चुना गया है, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जाना है।
आपको बता दें, रवीना टंडन Bollywood का एक जाना माना नाम है। 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने महज 17 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरु कर दिया था।

साल 1991 में आई फिल्म पत्थर के फूल से रवीना ने अपना फिल्मी सफर शुरु किया था। उनके साथ मेन लीड में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) नज़र आए थे। कमाल की खूबसूरती और अदाकारी से रवीना ने इस फिल्म से अपनी खासी पहचान छोड़ी थी।

आज भी मस्त-मस्त गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन कई यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती और एक्टिंग के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं। 32 साल के अपने फिल्मी सफर में इस एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। इनमें मोहरा, जिद्दी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी जैसी और भी कई फिल्में शामिल है।

एक वक्त ऐसा भी था जब अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। टिप,टिप बरसा पानी, चुरा के दिल मेरा और दिल दे दिया जैसे और भी कई गाने हैं जिन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर करें तो साल 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी (Anil Thadani) के साथ उन्होंने शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। इसके अलावा उन्होंने दो बेटियों को गोद भी लिया हुआ है।