मेरठ में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने छत पर राष्ट्रगान बजाकर अश्लील डांस किया। इस दौरान उसके दोस्त भी थे। वे ठहाके लगा रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
राष्ट्रगान का मजाक उड़ाता दिखा युवक
मामला मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र का बताया है। गणतंत्र दिवस के दिन बसंत पंचमी भी थी। इसलिए आसमान में पतंगें उड़ती दिख रही हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है। 29 सेकंड के वीडियो में युवक राष्ट्रगान का मजाक उड़ाता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि काली जैकेट, जींस पहनकर एक युवक पहले सलामी की पोजिशन में राष्ट्रगान गा रहा है। इसके बाद युवक सलामी की मुद्रा से हटकर जैकेट पकड़कर अश्लील डांस करने लगता है।

युवक पर देशद्रोह का मुकदमा करें- हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता
युवक के पीछे एक और युवक खड़ा है वो भी डांस करने वाले युवक की इस हरकत पर खूब हंसता हुआ दिख रहा है। एक अन्य व्यक्ति युवकों की इन हरकतों का वीडियो बना लेता है। बैकग्राउंड में हंसी की भी काफी आवाजें आ रही हैं। इन युवकों की हरकत पर दूसरे लोग जो छत पर मौजूद थे वो हंस रहे थे।

वहीं इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के अपमान का मामला है। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।
पुलिस ने अदनान को किया गिरफ्तार

उधर पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर ली है। आरोपी का नाम अदनान है जोकि रेलवे रोड़ थाना इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने अदनान को गिरफ्तार कर लिया और उस पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।