नई दिल्ली: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी मां जया भेदा (Jaya Bheda) का देहांत हुआ था। मां के जाने का गम अभी दूर नहीं हुआ था कि एक और गम ने उनकी जिंदगी में दस्तक दे दी।
एक खुशहाल शादीशुदा जीवन का सपना देखने वाली राखी सावंत ने 29 मई साल 2022 को आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से शादी की लेकिन शादी के चंद महिनों बाद ही उनके रिश्ते में उथल-पुथल मच गई। राखी ने पति आदिल का दूसरी महिला से अफेयर होने की बात को मीडिया के सामने बताया था, जिसे लेकर उन्होंने ये तक कह दिया था कि अगर आदिल नहीं माना तो वो उस लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी।
कई परेशानियों का सामना कर रही राखी सावंत ओशीवारा पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए बेहोश होकर गिर पड़ी। उन्हें इस हालत में देखकर वहां मौजूद लोगों ने उठाया और पानी पिलाया। इसके बाद राखी को उनकी गाड़ी में बिठाकर वहां से भेजा गया।
आपको बता दें, कि राखी ने हाल ही में पति आदिल को लेकर कहा था कि 8-9 महीने की शादी में उन्होंने आदिल को 50 बार माफ किया। “मीडिया और दुनिया के डर से मैं हमेशा सब सहती रही। लोग कहेंगे कि दूसरी शादी है फिर भी नहीं टिक पाई। लोग मुझ पर इल्जाम लगाएंगे, इसलिए मैं सहती रही, मैं खामोश रही।”