नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया (Chak De India) तो आप लोगों को याद ही होगी। ये फिल्म काफी सफल साबित हुई थी। इसका एक-एक किरदार लोगों के जेहन में बस गया था। खासकर इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हॉकी टीम की प्लेयर बलबीर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तान्या अबरोल (Tanya Abrol) की कॉमेडी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Cod-f2uv2Gi/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म में मस्त मौला बलबीर का किरदार निभाने वाली तान्या अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड आशीष वर्मा (Ashish Verma) से शादी कर ली है। इस शादी में टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी मौजूद रहे।

अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने इस न्यूली मैरिड कपल को शादी की स्पेशल विशेज भी दी हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमने एक ही सूरज के नीचे मौसम बिताया है, आप छोटी हैं लेकिन समझदार हैं और मैं ज्यादा मजेदार हूं. सफर में उतार-चढ़ाव बहते हैं। आप बहन रही हैं। एक दोस्त, एक सहारा। तान्या अबरोल, आपको एक दुल्हन के रूप में देखकर बहुत खुशी हुई।

तान्या ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, इसे खास बनाने के लिए शुक्रिया।

रुबीना ने भी शादी की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “इट्स जस्ट साड़ी लव।” साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”वेडिंग सीजन है।” आपको बता दें तान्या अबरोल फिल्म चक दे डंडिया के अलावा चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) आतिशबाजी इश्क (Aatishbaazi Ishq) और बेस्ट ऑफ लक निक्की (Best of Luck Nikki) जैसी फिल्मों में अभिनय करती हुई नज़र आ चुकी हैं।