Whatsapp hijacking in hindi
अब तक आप सभी ने हाईजैक का इस्तेमाल प्लेन को हाईजैक के लिए करते हुए सुना होगा लेकिन व्हाट्सऐप हाईजैक के बारें में आपको शायद पता हो, क्या व्हाट्सऐप हाईजैकिंग, क्या व्हाट्सऐप भी हो सकता है हाई जैक, क्या होगा अगर आपका भी व्हाट्सऐप हो जाए हाईजैक इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको देने जा रहे है।
What is whatsapp hijacking in hindi
टेक जगत में आप सभी ने डेटा लीक या फिर ऑनलाइन फ्रॉड के बारें में सुना होगा लेकिन क्या आपने व्हाट्सऐप हाईजैक के बारें में सुना है? नहीं सुना तो बता दें कि ऐसे कई यूजर्स आपको देखने को मिलेगे जो अपने नंबर को बंद रखते है। या फिर यूं कह लो कि उसका इस्तेमाल नहीं करते लेकिन यूजर्स अपने उसी नंबर को व्हाट्सऐप के लिए इस्तेमाल करते है। आपके द्वारा उस नंबर का इस्तेमाल ना किए जाने पर टेलिकॉम कंपनी आपका वो नंबर अन्य किसी ओर व्यक्ति को दे देती है। लेकिन इसी तरह से आपका व्हाट्सऐप हैक हो सकता है। बता दें कि किसी व्यक्ती को आपका नंबर सौंप देने से वो व्यक्ति अपने व्हाट्सऐप पर उस नंबर को इस्तेमाल करेगा लेकिन इस्तेमाल के लिए उसके पास लॉग इन डीटेल और आपके चैट डेटा उसके पास चले जाएगे और इसी से आपको व्हाट्सऐप के हाईजैक कि समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसा कर बचा सकते है व्हाट्सऐप अकाउंट
यदी आप अपने अकाउंट को उसी नंबर से चालू रखना चाहते है लेकिन उस नंबर को चालू नहीं करवाना चाहते तो उसके लिए आपको अपने नए नंबर को व्हाट्सऐप पर एक्सचेंज कर अपने सभी डेटा को ट्रांसफर करवा लेना चाहिए गल्त हाथों में डेटा चले जाने से आपके कॉन्टैक्टस से पैसे मांगने जैसी घटना या फिर अन्य फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है।