Online holi sale
होली का त्योहार बोहत नजदीक है। ऐसे में अगर किसी चीजो की खरीदी करे की सोच रहे है,तो ये मौका आपके लीए बोहत सुगम साबित हो सकता है। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने यूजर्स के लीए शानदार सेल शुरू कर दी है। इस सेल के जरीए आप सभी बेहतरीन गैजेट्स और अन्य प्रोड्क्टस को बेहतरीन डिस्काउंट पर खरीदी कर सकते है। आइए जानते है सेल में चल रहे डिस्काउंट के बारें में
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल 2023
इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन सेल को आयोजित किया जा रहा है। जिसे आप सभी फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल के नाम से जान सकते है। ग्राहक इस सेल का लाभ 3 मार्च से 5 मार्च तक उठा सकते है। 1,00,000 से अधिक प्रोडक्टस को सेल के दौरान पेश किया जा रहा है। इस सेल को लेकर कंपनी का कहना है कि ग्राहक 80 प्रतिशत तक की छूट अलग-अलग चीजो पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है। ग्राहक को सेल में एप्पल आईफोन और एयरपॉड्स जैसे शानदार गैजेट देखने को मिलेगे अमेजन पर भी आप सभी सेल से खरीदी करने का लाभ उठा सकते है। वहीं अमेजन पर चल रही इस सेल को आप सभी Amazon Holi Sale 2023 के नाम से जान सकेंगे
अमेजन पर चल भी रही है सेल
अमेजन पर चल रही इस सेल को आप सभी Amazon Holi Sale 2023 के नाम से जान सकेंगे इस सेल में आप सभी को लैपटॉप, वियरेबल्स और अमेजन डिवाइस देखने को मिलेगे इनके साथ अन्य और भी डिवाइज की खरीदी आप सभी इस सेल से खरीदी कर सकेंगे सेल में क्रॉक्स, फेरेरो रोचर, फॉसिल जैसे बहुचर्चित ब्रांड शामिल होंगे आपको इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत की बचत देखने को मिल सकती है।
सेल में मिल रहे ये प्रोडक्ट्स
सेल के दौरान आप सभी को फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 और आईफोन 14 पर भारी छूट मिल रही है। आईफोन 13 को 59,999 रुपये में पेश किया जा रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इसपर 23,000 रुपये की छूट पा सकते है। आईफोन 14 को 67,999 में पेश किया जा रहा है। वहीं अमेजन पर चल रही सेल में ग्राहक को वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी की कीमत 18,999 रुपये, सैमसंग गैलेक्सी एम 13 की कीमत 10,999 रुपये, boAt Rockerz 255 Pro+ ब्लूटूथ नेकबैंड की कीमत 1,299, boAt Rockerz 103 Pro ब्लूटूथ नेकबैंड की कीमत 899 और अमेजन बेसिक्स ब्लूटूथ नेकबैंड की कीमत 489 रूपये में इसकी खरीदी कर सकते है।