Tata Nano EV
जल्द ही टाटा अपनी नई ईवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। इस नई ईवी को आप सभी टाटा की नैनो के नाम से जान सकते है। बताया जा रहा है सिंगल चार्ज में कार 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी कहा जा रहा है, इस कार के लॉन्च होने पर Maruti Suzuki Alto को खतरा हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च की तारीख पर से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर पेश किया जाएगा
Tata Nano EV की कीमत
बात करें इसकी कीमत की तो फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी कीमत और लॉन्च की तारीख की पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन इस आगामी कार को लेकर के कीमत को लेकर अनुमान किया जा रहा है। कीमत को लेकर के ऐसा कहा जा रहा है, कि कंपनी इसे 8 लाख रूपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।
Tata Nano EV स्पेसिफिकेशन संभावित
- कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक चल सकती है
- 624cc छोटी हैचबैक कार हो सकती है
- 38bhp पावर बैटरी पेश की गई है
- दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलेगा 19.2 kWh दूसरा पैक 24 kWh का होगा
- इस कार को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर दो से तीन घंटे में चार्ज होने में सक्षम होगी यदी नॉर्मल चार्जर से इसे चार्ज करने पर चार से छह घंटे का समय लगता है।
- काफी बड़ा बूट स्पेस शामिल किया गया है
- इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग
- एसी
- फ्रंट पावर विंडो
- ब्लूटूथ
- मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले
- रिमोट लॉकिंग सिस्टम से लैस होगा
- आप इस कार में एप्पल और एंड्रॉयड डिवाइज के साथ कार को कनेक्ट के लीए 7 इंच की टच स्क्रीन पेश की गई है
- इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ब्लूटूथ
- इंटरनेट कनेक्टिविटी भी पेश की जा सकती है।
- 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम