OnePlus buds launched in india
किफायती दाम में ईयरबड्स की तलाश करने वालों के लीए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने मार्केट में अपने नये ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ईयरबड्स का नाम OnePlus Buds Pro 2 Lite रखा है। आइए जानते है, इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य जानकारी
OnePlus Buds Pro 2 Lite की कीमत
जैसा की कहा कि इसे कंपनी ने किफायती दामो में मार्केट में लॉन्च किया है कीमत की बात करें ते फिलहाल इसे चीन की मार्केट में लॉन्च किया गया है, चीनी मार्केट में इसकी कीमत 749 चीनी युआन यानी लगभग 8,800 रूपय तय की गई है। जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में कम दामों में पेश किया जाएगा
OnePlus Buds Pro 2 Lite कलर ऑप्शन
OnePlus Buds Pro 2 Lite को ग्राहक को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकेंगे इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में बिक्री के लीए पेश किया जा सकता है, जिसके बाद भारतीय ग्राहक भी इन बड्स की खरीदी कर सकेंगे
OnePlus Buds Pro 2 Lite स्पेसिफिकेशन
- डुअल ड्राइवर स्पोर्ट से लैस
- 11mm डायनामिक वूफर
- एक्टिव नॉइस कैंसलेशन ANC स्पोर्ट के साथ पेश किया गया है
- 48Db नॉयस कंट्रोल करने में सक्षम है
- फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज 10Hz-40000Hz और सेंसिटिविटी 38dB
- Dynaudio कंपनी की साझेदारी के साथ इन बड्स को लॉन्च किया गया है।
- ब्लूटूथ 5.3 स्पोर्ट
- डुअल कनेक्शन स्पोर्ट भी देखने को मिलेगा
- IP55 रेटिंग का सर्टिफिकेशन दिया गया है
- टच कंट्रोल स्पोर्ट का स्पोर्ट ग्राहक को देखने को मिलेगा
- केस के बिना 9 घंटे प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।
- ANC के साथ आप इसे 6 घंटे तक चला सकेंगे
- केस के साथ 25 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है।
- फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 39 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते है
- बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 520mAh की बैटरी पेक दी गई है।