नई दिल्ली: सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की अचानक हुई मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यूं लोगों को हंसाने वाला शख्स एक दिन ऐसे रुला के चला जाएगा।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Cpj-R5Gsjq8/?utm_source=ig_web_copy_link
उनके जाने का दुख तो काफी लोगों को है लेकिन सबसे ज्यादा दुखी इस समय उनका परिवार है। कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक (Shashi Kaushik) और बेटी वंशिका कौशिक (Vanshika Kaushik) है। सतीश कौशिक की बेटी वंशिका 10 साल की है। पिता की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर वंशिका ने एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वे पापा सतीश कौशिक को गले लगाते हुए नज़र आ रही है। इसी के साथ कैप्शन में उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।
बेटी वंशिका को सफल होते देखना चाहते थे सतीश। कौशिक के दोस्त और प्रोड्यूसर रूमी जाफरी (Rumi Jaffrey) ने कहा है- ”जैसे ही मैंने सतीश की मौत की खबर सुनी, मैं और मेरी पत्नी उनके घर पहुंचे। मेरी पत्नी और सतीश की बेटी का बहुत करीबी रिश्ता है। जब हम वहां पहुंचे तो वंशिका मेरी पत्नी की गोद में आ कर बैठ गई। हमें सतीश की मौत पर विश्वास नहीं हो रहा था। सतीश ने हमें अपनी भविष्य की प्लानिंग के बारे में भी बताया था। उन्हें बहुत कुछ करना था। अनुपम खेर के बर्थडे के मौके पर हम दोनों ने साथ में डिनर किया था। सतीश और मैं 30 साल से भी ज्यादा समय से अच्छे दोस्त थे।”
जाफरी ने कहा कौशिक ने अपनी बेटी के लिए कई सपने देखे थे। सतीश अपनी बेटी को सैटल होते देखना चाहते थे। बेटी वंशिका के भविष्य के लिए कई प्लानिंग भी सतीश ने कर रखी थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।