Pebble स्मार्टवॉच लॉन्च
बेहतरीन फीचर्स और लुक से लैस भारतीय मार्केट में नई स्मार्टवॉच ने अपने कदम रख दिये है। हम बात कर रहे है, Pebble कंपनी की नई स्मार्टवॉच के बारें में इच्छुक ग्राहक इस वॉच को Pebble Cosmos Bold के नाम से जान सकते है।
Pebble Cosmos Bold की कीमत
बात करें इस स्मार्टवॉच की कमत तो कंपनी ने इसे भारत में 2,999 रूपये में मार्केट में पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन में इसकी खरीदी कर सकते है। कंपनी ने इसमें जेट ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, विंटर ब्लू और मिस्टी ग्रे जैसे कलर ऑप्शन के साथ इसे मार्केट मे पेश किया है। इस वॉच की खरीदी करने के लिए ग्राहक आधिकारीक वेबसाइट Pebblecart.com से कर सकते है।

Pebble Cosmos Bold स्पेसिफिकेशन
- 1.39 इंच का अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिस्प्ले से लैस है
- इसकी खासियत की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें हिन्दी भाषा का स्पोर्ट भी पेश किया है।
- गोल-मेटैलिक डायल देखने को मिलेगा
- 500 निट्स ब्राइटनेस स्क्रीन इस ब्राइटनेस के साथ यूजर को ना सिर्फ धूप में बल्की शाम में भी अंधेरी शाम में भी एक सहज ब्राउज़िंग एक्सपीरिएंस प्रदान करती है।
- एडवांस ब्लूटूथ पेश किया गया है
- इनबिल्ट स्पीकर
- माइक्रोफोन
- कीपैड
- वॉयस असिस्टेंट
- 100 से अधिक एक्टिव स्पोर्ट्स मोड शामिल है।
- वॉच के स्ट्रैप को आप सभी चेंज भी कर सकते है।
- वॉच में कई फेस मोड शामिल किए गए है।
- हेल्थ को ट्रैकर के लिए हृदय गति
- रक्त ऑक्सीजन