हरियाणा के पानीपत जिले के पट्टीकल्याणा गांव में 25 एकड़ जमीन पर RSS का स्किल सेंटर तैयार हो रहा है। जिसमें दो हजार से ज्यादा लोग एक साथ ट्रेनिंग ले सकेंगे। बता दें कि सेंटर पर RSS का नाम नहीं होगा, लेकिन यूथ से जुड़ने का ये संघ का बड़ा प्लान है। इस सेंटर के जरिए RSS आसपास के 100 गांव से सीधे जुड़गा। इस सेंटर में युवाओं को खेती से लेकर खेल की ट्रेनिंग दी जाएगी। 25 एकड़ जमीन पर 6 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। दो मंजिल बनकर तैयार है।
मिलेगी फ्री इलाज की सुविधा
बता दें कि बीते दिनों RSS ने अपनी सालाना प्रतिनिधि सभा की बैठक की है। जिसमें 1400 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। यह आलीशान इमारत में दो तरफ 6 मंजिला बिल्डिंग और बीच में 2000 से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा। सेंटर में एक अस्पताल भी होगा, जहां मुफ्त में सभी तरह की मेडिकल जांच होंगी।
इस बीच RSS के हरियाणा प्रांत प्रचारक राजेश कुमार ने बताया कि ‘अभी यह सेंटर एक चौथाई भी तैयार नहीं हुआ है हॉस्पिटल की इमारत बन चुकी है, जिसमें आसपास के 100 गांवों के लिए सभी तरह की मेडिकल जांच मुफ्त होगी। एक बड़ी गोशाला भी इस इमारत में बन चुकी है। जिसमें अभी 200 गायें हैं। कॉन्फ्रेंस हॉल भी तैयार चुका है। इस हॉल में संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठकें हुई हैं।’
2024 से पहले तैयार होगी बिल्डिंग?
इस बैठक में ही ये प्रस्ताव पास हुआ है कि अब संघ युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करेगा। पट्टीकल्याणा गांव में बनाया जा रहा यह ट्रेनिंग सेंटर संघ के इसी प्रस्ताव का पहला मॉडल है। इस केंद्र का नाम सेवा सदन और ग्राम विकास केंद्र है। संघ इस सेंटर को सीधे अपने नाम से नहीं चलाएगा। प्रोजेक्ट की लागत अभी नहीं बताई गई है। हालांकि इसे बनाने वाली कंपनी के मुताबिक करीब 15 करोड़ रुपए पार्किंग पर ही खर्च होंगे।
वहीं RSS की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन जिंदल इस न्यास के अध्यक्ष हैं। संघ ने इस तरह के सेंटर हर राज्य के जिलों में बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसकी डेडलाइन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की तय की गई है।
RSS की युवा टोली में होगा विस्तार
इन गांवों के युवाओं को अलग-अलग तरह के हुनर इस केंद्र से मिलेंगे। जिससे खुद-ब-खुद संघ की युवा टोली का विस्तार हो जाएगा। यह केंद्र 100 गांवों पर एक तरह से शुरुआती मॉडल के तौर पर अप्लाय किया जाएगा। संघ के अनुसार समाज के भीतर संगठन की पकड़ मजबूत करने के लिए इस तरह के सेंटर कारगर साबित होंगे।
बता दें कि इस सेंटर में सेवा साधना और ग्राम विकास केंद्र में हॉस्पिटल, ट्रेनिंग सेंटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, योग और साधना, जीरो बजट खेती केंद्र, नशा मुक्ति केंद्र, केंद्र, जैविक और न्याय चौपाल जैसे विभाग होंगे। यहां से अच्छे खिलाड़ी और आत्मनिर्भर बनने वाले युवा तैयार होंगे। इसके लिए युवाओं को हर फील्ड के एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे।
खट्टर सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी कम कर देगा ये सेंटर?
2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं। तब तक ये बिल्डिंग भले ही तैयार न हो, लेकिन तब तक स्किल सेंटर का काम शुरू हो जाएगा। हॉस्पिटल भी शुरू हो जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले ये सेंटर खट्टर सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी कम कर सकता है। दरअसल हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर संघ के पूर्व वरिष्ठ प्रचारक हैं। इसलिए संघ के इस काम को खट्टर सरकार से जोड़कर भी देखा जा रहा है।