Whatsapp group chat feature update in hindi
अलग-अलग फीचर्स पर काम करते हुए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ऐप को लुभायक बना रही है। इन नए अपडेट के कारण यूजर्स के ऐप चलाने का एक्सपीरिएंस दूगुना हो रहा है। अब एक और शानदार अपडेट कंपनी यूजर्स के लिए लाने जा रही है, जिसकी जानकारी पाते ही आप सभी इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर हो सकते है। फिलहाल इस नए अपडेट का खुलासा कंपनी ने आधिकारीक तौर पर नहीं किया है, लेकिन जल्द ही यूजर्स के लिए इसे ऐप में रोलआउट कर दिया जाएगा
ग्रुप चैट में देख पाएंगे प्रोफाइल फोटो
अब तक आप सभी ने ग्रुप चैट करते समय देखा होगा कि सामने वाले व्यक्ति का सिर्फ नाम ही आपको दिखाई देता है। लेकिन अगर आपके पास उस व्यक्ति का नंबर मोबाइल में सेव नही हो तब भी सिर्फ उसके नाम को ही आप ग्रुप चैट के दौरान देख सकते है। लेकिन अब कंपनी अपने नए अपडेट पर काम करते हुए जल्द ही ग्रुप चैट में शामिल सभी व्यक्तियों के नाम के साथ आपको उनकी प्रोफाइल पिक्चर भी दिखाई देने वाले फीचर को ऐप में पेश करने जा रही है। अब इस से आपके मन में ये सवाल जरूर आई होगी की इस से आपकी निजता भंग हो सकती है।
नहीं होगी निजता भंग
हालांकी इस फीचर की मदद से सामने वाले व्यक्ति की पहचान करने मे सहायता होगी बात करें इस फीचर अपडेट के कारण निजता को ठेस पहुचने की तो बता दें कि अक्सर आप उन्हीं ग्रुप चैट में शामिल होते है। जिनमें आपके करीबी भी शामिल हो लेकिन कई व्यक्ति उस ग्रुप में ऐसे भी होते है। जिनके नंबर आपके स्मार्टफोन में सेव नहीं होते लेकिन इस फीचर के कारण आपको उनके नंबर सेव करने के साथ-साथ उनकी पहचान करने भी मदद मिलेगी इस से पहले ग्रुप एडमिन के लिए भी नए फीचर को ऐप में जोड़ कर ऐप को सुगम बनाया था।
इन अपडेट की भी मिली जानकारी
कंपनी अपने ऐप में काफी बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इस से पहले ऐप के इंटरफेस चेंज करने की भी कई खबरे सामने आ चुकी है, जिसे जल्द ही कंपनी ऐप में रोलआउट करेगी लेकिन बात करें आगामी ग्रुप चैट के अपडेट की तो बता दें इसके साथ-साथ कंपनी वोटिंग पोल ऑप्शन में भी बदलाव करते हुए इसे सीमित करने जा रहा है। यानी अब यूजर के पास वोटिंग पोल का इस्तेमाल करते हुए इसे सीमित करने का ऑप्शन प्रदान किया जाएगा ये फीचर यूजर सटीक वोट रिजल्ट मिलने में आसानी होगी